सम्पूर्ण भारत में पंचायत स्तर पर समग्र सेवा केन्द्र (SSC) बनाकर समानउद्देशीय शासकीय
एवं गैर शासकीय संस्थानों की योजनाओं को क्रियान्वयन करना जैसे ई गवर्नेंस,डिजिटल इंडिया
राष्ट्रीयकृत बैंक आदि के साथ कार्य कर शासकीय योजनाओं को गांवों तक पहुचाने का कार्य
कर संचार सेवा के माध्ययम से गांवों को विकास की धारा में जोडने का कार्य करना है।
गाँवो का आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक विकास, गांवों में आधिकाधिक रोजगार के अवसर
उत्पन्न करके जीवन स्तर को ऊॅचा उठाकर, गांवों को डिजीटल इंडिया से जोडना, ग्रामोदय
से भारत उदय जैसी केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुचाना, गांवों
में उन्नति एवं विकास हेतु विभिन्न सेवाये प्रदान करने के लिए, जिनमें तकनीकी आर्थिक
तथा प्रबंधकीय पहलुओं पर परामर्श, प्रशिक्षण सामान्य सुविधा एवं विपणन सहायता आदि सेवाओं
के लिए हमेशा तत्पर।
रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण, तकनीकी एवं सेवा के क्षेत्र में ग्राम विकास के लिए संचार
के द्वारा गांवों को जोडकर आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाना प्रदेश का आर्थिक,सामाजिक एवं
शैक्षणिक विकास हो। प्रदेश में अधिकारिक रोजगार के अवसर उत्पन्न करके जीवन स्तर को
ऊॅचा उठाकर एवं शिक्षा के आधार पर क्षेत्रीय सन्तुलन बनाने के प्रयास (SSC) के कार्यक्षेत्र
में सम्मिलित है। भारत एक विशाल देश वने भारतवासी अपने ग्रामीण क्षेत्र में ही सम्पूर्ण
सुविधाऐ प्राप्त कर उन्नत जीवन जिये हर सुविधा गांव-गांव तक हो रोजगार के भरपूर अवसर
हों, शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज ग्राम स्वरोजगार
के तहत मिले। जिससे ग्रामीणों को दूसरे देश में रोजगार के लिए पलायन ना करना पडे, लेकिन
आज भारत में सभी उल्टा -पुल्टा हो रहा है।
भारत में मानव ऊर्जा का विशाल भंडार है, परन्तु जानकारी सूचना के अभाव में आज के युवा
भ्रमित होकर आपराधिक कार्यों में जुट गये है। बेकारी रूपी दंश से पीडित होकर युवाओं
में मानसिक कुंठा चहुओर व्याप्त है। भारत सरकार ने दंश की बेरोजगारी को समाप्त करने
के लिए हजारों योजनाएं चला रखी है, लेकिन जानकारी के अभाव में भारतवासी उन योजनाओं
का लाभ नहीं उठा पा रहे है। कैसे रोजगार योजनाओं का लाभ सही हितग्राहियों तक पहुॅचे
। सभी नैशनलाइज़ बैंक जो कि अभी मात्र शहरों तक ही सीमित है उन्हे समग्र आॅनलाईन के
समग्र सेवा केन्द्रों के द्वारा गांवों तक पहुँचाया जायेगा। ताकि लोगों में बचत की
आदत हो शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थानों में आउटसोर्सिग के द्वारा मैन पावर उपलब्ध
कराना।
आप कम्प्यूटर एवं ई- गवर्नेंस व रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, सूचना केन्द्र के जरिए बदलते
जमाने की रफ़्तार से बेख़बर नहीं है, आपको पता है कि रोजगार सूचना के इस युग में भारत
राज्य की पंचायतों पर सूचना केन्द्र स्थापित कर आप नागरिकों को बेहतर प्रशासनिक सुविधा
के साथ रोजगारमूलक जानकारी देने में एक कडी के रूप में कार्य कर सकते है। और एक बेहतर
सामाजिक परिवेश के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देंगे जो आपको देगा प्रतिष्ठा और
कुछ अलग करने का संतोष हम आपको उपरोक्त कार्य करने के लिए देगें एक सुदृढ व्यवसायिक
परियोजना जिसकी परिकल्पना हमारी अनुभवी टीम ने की है। और हमारे द्वारा आपको दी जायेगी
एक विस्तृत कार्य प्रणाली , प्रबंन्धन और तकनीकी मार्गदर्शन जो आपके सपने एवं संकल्नों
को बदलेगा।